गिरिडीह : जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत होने वाले गिरिडीह प्रीमियर लीग का ट्रायल 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लिया जाएगा। ट्रायल आईसीसी लेवल 1 एवं एनआईएस क्वालिफाइड क्रिकेट कोच जीशान बिन वसी द्वारा लिया जाएगा । ट्रायल 13 से 15 अक्टूबर को बरवाडीह स्थित पुलिस लाइन मैदान में सुबह 9 बजे से कराया जाएगा। जिसमे गिरिडीह जिला 350 खिलाड़ी भाग लेंगे।
सभी खिलाड़ी को जूते एवं ट्राउजर में आना अनिवार्य है।
सभी खिलाड़ियों को ट्रायल में आना अनिवार्य है।
सभी खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट इक्विपमेंट जैसे ( बैट, पैड, ग्लव्स, थाई पैड, हेलमेट आदि ले कर आने के निर्देश दिए गए हैं।