Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : 9,23,500 बच्चों/किशोरियों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल, हर प्रखंड में होगा...

गिरिडीह : 9,23,500 बच्चों/किशोरियों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल, हर प्रखंड में होगा कार्यक्रम

 

कृमि मुक्ति दिवस

गिरिडीह: राजकीयकृत नेहरू मध्य विद्यालय, गिरिडीह में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का विधिवत उद्घाटन किया गया।अभियान का शुभारंभ जिला आरसीएच पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इस दौरान मौके पर मौजूद 1-19 वर्ष के बच्चों/किशोरियों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई गई।बताया गया कि जिले के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में तथा छूट गए बच्चों हेतु मॉप अप दिवस आयोजित कर कृमिमुक्ति की दवा एलबेंडाजोल खिलाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त राजकीयकृत नेहरू मध्य विद्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला आरसीएच पदाधिकारी ने बताया कि राज्य के चिन्हित जिलों के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में छूट गए बच्चों हेतु मॉप अप दिवस आगामी 20 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों/किशोर/किशोरियों को स्कूलों/आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दवा पिलाई जायेगी। 

इस अभियान के तहत जिले भर के 09 लाख 23 हजार 500 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य

बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले भर के 09 लाख 23 हजार 500 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में अभियान के शत-प्रतिशत सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में डुमरी, राजधनवार, बेंगाबाद और तिसरी प्रखंड को शामिल नहीं किया गया है। 

कार्यक्रम में जिला आरसीएच पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम, जिला कार्यक्रम समन्वयक, डीपीसी, बीपीएम, बीएएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS