Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरीडीहः नागरिक विकास मंच ने अपनी मांगों को लेकर प्रभारी महापौर और...

गिरीडीहः नागरिक विकास मंच ने अपनी मांगों को लेकर प्रभारी महापौर और नगर आयुक्त को सौंपा आवेदन

Vinay singh

गिरिडीह: नागरिक विकास मंच के संयोजक सह भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने सोमवार को नगर आयुक्त व उप महापौर को आवेदन सौंपा और कुछ मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान जानकारी देते हुए मंच के संयोजक विनय कुमार सिंह ने बताया कि सिरसिया में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगवाने और लाइफ लाइन उसरी नदी के अस्तित्व को बचाते हुए नदी को स्वच्छ बनाए जाने, बालू उठाव पर रोक लगाने, नदी तट को संवारने, विद्युत शवदाह गृह का निर्माण करने समेत अन्य बिंदुओं को लेकर आवेदन दिया गया है। 

इस बाबत पूर्व इंजीनियर विनय सिंह ने बताया कि सिरसिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टेचू लगाने से संबंधित वार्ता गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से की जा चुकी है।वहीं उसरी नदी के बचाव हेतु विभिन्न मुद्दों पर कार्य करने के लिए निगम पहुंचकर प्रभारी महापौर और नगर आयुक्त को आवेदन सौंपा गया। इस दौरान निगम की ओर से बताया गया कि विद्युत शवदाह के लिए कार्य किया जा रहा हैं। अन्य बिंदुओं के लिए भी कार्य किए जाएंगे। मौके पर नागरिक विकास मंच के सदस्य बासुदेव राम चंद्रवंशी भी मौजूद रहे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS