Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeIndiaझारखंड की बेटियों का जलवा, फीफा अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्वकप में...

झारखंड की बेटियों का जलवा, फीफा अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्वकप में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

Women players Jharkhand

रांची : फीफा अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्वकप के भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है . भारतीय टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं . इन नामों में 6 नाम झारखंड की महिला खिलाड़ियों का है . यानि इस बार झारखंड की 6 महिला खिलाड़ी फीफा अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी . भारतीय टीम में इनके चयन से झारखंड के लोग काफी खुश हैं . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य मंत्रियों से लेकर अधिकारियों ने ट्वीट कर चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है . ऐसा पहली बार है जब इस कॉम्पीटिशन में झारखण्ड की बेटी बतौर कैप्टन देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इनका हुआ है चयन

टीम में गोलकीपर के रूप में मोनालिसा देवी मोइरंगथेम , मेलोडी चानू कीशाम और अंजलि मुंडा को शामिल किया गया है ।
डिफेंडर्स के तौर पर अस्तम उरांव , काजल , नकेता , पूर्णिमा कुमारी , वार्शिका तथा शल्किी देवी हेमम हैं ।
मिडफल्डिर्स के लिए बबीना देवी लिशम , नीतू लिंडा , शेलजा और शुभांगी सिंह को चुना गया है ।
वहीं फॉरवर्ड के तौर पर अनीता कुमारी , लिंडा कॉम सर्टी , नेहा , रेजिया देवी लैशराम , शेलिया देवी लोकतोंगबम , काजोल ह्यूबर्ट डिसूजा , लावण्या उपाध्याय और सुधा अंकिता तिर्की शामिल हैं ।

झारखंड से इन खिलाड़ियों का चयन

भारतीय टीम में झारखंड की जिन 6 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है उनमें अस्टम उरांव , नीतू लिंडा , अंजली मुंडा , अनिता कुमारी , पूर्णिमा कुमारी एवं सुधा अंकिता तिर्की के नाम शामिल हैं ।
इनमें से अस्टम उरांव और सुधा अंकिता तिर्की गुमला से हैं । नीतू लिंडा , अनिता कुमारी एवं अंजली मुंडा रांची से हैं वहीं पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा से हैं । पहली बार फीफा 17 विश्व कप फुटबॉल टीम का नेतृत्व झारखंड की खिलाड़ी अस्टम उरांव बतोर केप्टन करेंगी ।

7 खिलाड़ी मणिपुर से

इस टीम में 7 खिलाड़ी मणिपुर से हैं . इनमें बबीना देवी लिशम , लिंडा कॉम सर्टो , मेलोडी चानू कीशाम .मोनालिसा देवी मोरंगथेम , रेजिया देवी लेशराम , शेलिया देवी लोकतोंगबम और शल्किी देवी हेमम शामिल हैं . 

5 खिलाड़ी हरियाणा से

इस टीम में 7 खिलाड़ी मणिपुर से हैं . इनमें काजल , नकेता , नेहा , शैलजा और वर्शिका शामिल हैं .
इसके अलावे शुभांगी सिंह गुजरात से , काजोल ह्यूबर्ट डिसूजा महाराष्ट्र से और लवन्या उपाध्याय दिल्ली से हैं । 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS