Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeIndiaकोबरा (नाग) ने बच्चे को काटा, बच्चे ने भी कोबरा को काटा,...

कोबरा (नाग) ने बच्चे को काटा, बच्चे ने भी कोबरा को काटा, जहरीले सांप की हुई मौत लेकिन बच्चा जिंदा

Snake cobra
दिल्ली: आमतौर पर जहरीले सांप के डस लेने से लोगों की मौत हो जाती है. अगर सही इलाज हुआ तो ही व्यक्ति की जान बच पाती है. लेकिन एक 10 साल के बच्चे को जब कोबरा सांप ने काटा तो बच्चे ने गुस्से में कोबरा को ही दांत से काट लिया. हैरत की बात ये है कि अस्पताल ले जाने के बाद बच्चा जिंद बच गया लेकिन कोबरा की मौत हो गयी।

ये हैरान कर देने वाला मामला है छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है और जिस बच्चे ने सांप को दांतो से काटकर उसकी जान ले ली वो बच्चा छत्तीसगढ़ में विलुप्त होती जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय से आता है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आदिवासी गांव पंडारापथ में दीपक नाम का 12 साल का बच्चा अपनी बहन के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान कोबरा ने बच्चे को डस लिया. इससे बच्चा गुस्सा हो गया और उसने भागते हुए सांप को दौड़कर पकड़ा और सांप को अपने दांत से कई जगह पर काट लिया. सांप के शरीर से खून निकलने लगा और सांप की मौत हो गई. इसके बाद बच्चे ने अपने घरवालों को इस बात की जानकारी दी. फौरन ही बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्चे को एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया गया. बच्चे की जान बच गई. घटना गुरुवार की थी और शनिवार को बच्चा अस्पताल से घर भी लौट गया।

क्यों हुआ ऐसा

सर्प विशेषज्ञ के अनुसार कई बार सांप काटने के दौरान विष नहीं छोड़ते हैं. इसे ड्राई बाइट भी कहते हैं. हो सकता है कि कोबरा ने भी बच्चे को डसने के दौरान जहर ना छोड़ा हो. दूसरी बात ये भी है कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया था. बच्चे को ट्रीटमेंट मिली और वो बच गया।

सांप की मौत को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे ने जब सांप को काटा तो वह जख्मी हो गया था। जख्मी होने की वजह से ही उसकी मौत हुई होगी।

सर्पदंश को लेकर अंधविश्वास

कुछ स्थानीय लोगों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जशपुर जिले में अंधविश्वास भी है। कुछ लोग मानते हैं कि अगर आपको किसी सांप ने काट लिया और आपने भी उसे काट लिया तो फिर सांप के जहर का असर नहीं होता है।

हलांकि आप इन अफवाहों पर ध्यान न दें और कभी भी ऐसी स्थिति हो तो सीधा डॉक्टर से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS