गिरिडीह : जिले के तिसरी प्रखंड के मंसाडीह ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवा बनवारिया गांव में 17 वर्षीय युवती का शव उसके ही घर के कमरे में कील के सहारे झूलता हुआ मिला। मृतका की मां ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची और गुरुवार को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में मृतक की मां सकुनवा देवी ने जानकारी दी कि घटना बुधवार शाम लगभग 7 बजे की है। सकुनवा देवी ने कहा कि ये दुकान गई हुई थी। जब घर लौटी तो देखा कि कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद है। दरवाजा खोलकर जब अंदर गई तो देखा कि बेटी प्रेमा कील के सहारे फंदे से लटकी हुई है। मृतिका की मां ने मनसाडीह ओपी थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मृतिका की मां का कहना है कि बेटी अगर अंदर फंदे से झूल रही है तो दरवाजे की कुंडी बाहर से किसने लगाई। मृतिका की मां का कहना है कि इन्होंने कुछ लोगों को मोटरसाइकिल से जाते देखा। सकुनवा देवी ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
इधर पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जूट गई है।