गिरिडीह: शहर के मकतपुर स्थित राजन जैन और अमित जैन के मार्क्स इंफोसिस और वर्धमान सिस्टेक नामक कंप्यूटर दुकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी। देखते-देखते आग एक के बाद एक चार दुकानों में फैली और सभी दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। आग लगने के बाद प्रभावित दुकानों में रखे कम्प्यूटर, एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीन समेत कई उपकरण जलकर राख हो गए है। दुकानों में लगी आग के बाद काफी संख्या में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।