गिरीडीह : जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा बोडो में 7वें जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर के 100 खिलाड़ियो ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, उप महापौर प्रकाश सेठ, सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक विजय सिंह, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तर्वे ने दीप प्रज्जलित और खिलाड़ियो के चेस्ट गॉर्ड पर पंच मार कर किया।
इसको लेकर महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के श्री गुरुनानक विद्यालय, बी एन एस डीएवी, सी सी एल डीएवी, कार्मेल स्कूल ,सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,मेक इंडिया स्कूल बगोदर, डिवाइन पब्लिक स्कूल,बेको,एवं विभिन्न क्लबों से लगभग 100 खिलाड़ियो ने भाग लिया । ये प्रतियोगिता 4 आयु वर्ग के विभिन्न वेट कैटेगरी में खेला गया।
इस प्रतियोगिता में सब जूनिर गर्ल्स में- आराध्या स्वर्णकार, काव्या सिंह, आलू शाह ,वैष्णवी कुमारी, अर्पिता स्वर्णकार , विशाल कुमार, नीरज कुमार ,अरनव बिना ,आशीष कुमार महतो, आयुष स्वर्णकार ने स्वर्ण पदक जीता। नव्या सिंह, योगिता बागला,ओम बन्ना, ओंकार आनंद, आनंद कुमार, एमडी आबूसर अंसारी और अरब आर्य ने रजत पदक जीता वहीं शरद कुमार, विनय कुमार, नीरज कुमार ने कांस्य पदक जीता।
कैडेट आयुवर्ग में- आशीष कुमार विकास कुमार, अभीधीर,ओम शंकर यादव ,नयन भट्टाचार्य ,ज्योति कुमारी ,प्रिया राज, अर्तिना कुटियान , कृतिका बर्मन ने स्वर्ण पदक जीता। कमलेश कुमार ,शिवम यादव, स्वीटू ने रजत पदक जीता।
जूनियर आयु वर्ग- में स्वर्ण पदक और रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में समीर कुमार दास ,हर्ष कुमार सिंह ,प्रिंस राज ,अभिजीत सिंह ,राकेश भारती, नितिन कुमार, तन्मय बर्मन, साधना कुमारी ,राजनंदनी, सूफी परवीन, जिया मिश्रा, कृष्णा कुमार ,निखिल कुमार ,अमर्त्य कुमार, शशि कुमार रॉय, जुगनू कुमारी, दीक्षा कुमारी, पल्लवी कुमारी शामिल रहे। कांस्य पदक जीतने वालों में सौरभ कुमार वर्मा समीर कुमार ताती अंजली कुमारी अंशु प्रिया शामिल रहीं ।
वहीं सीनियर वर्ग में- स्वर्ण पदक जीतने वालों में सचिन कुमार, राजेश यादव, महेंद्र कुमार, कुर्बान अली, पूजा कुमारी, निशा कुमारी, निशा कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रीति कुमारी, कुमारी स्वाति शामिल रहीं। रजत पदक जीतने में उदय कुमार दास, दीपक कुमार, नीरज रॉय, प्रियंका कुमारी, कोमल कुमारी तो कांस्य पदक जीतने में समीर कुमार और अंजली कुमारी सफल रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सर्वे संरक्षक विजय सिंह ताइक्वांडो के महासचिव अमित स्वर्णकार, मनोहर कुमार शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार ,राजेंद्र कुमार ,राजकुमार, रोहित राय, एवं सभी कमेटी के सदस्यों का अहम योगदान रहा।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने सभी खिलाड़ियों ,अतिथियों उनके अभिभावक एवं विशेष रूप से गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के निदेशक डॉक्टर विकास लाल, सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक विजय सिंह एवं शिव शक्ति कंपनी लिमिटेड के मनोहर वर्मा का सहयोग रहा।