गिरिडीह : जिले के गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटकूला गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में दर्जन भर से अधिक लोगों के जख्मी होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को नियंत्रित किया।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार घाटकूला गांव के एक विवादित जमीन को लेकर इस्लाम अंसारी और निजाम अंसारी में विवाद हो गया और उसने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। एक पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग विवादित जमीन पर जबरन निर्माण कार्य शुरु कराने की कोशिश कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर हंगामा हो गया और फिर बात हिंसक झड़प तक पहुंच गई। दोनों पक्ष से कई लोग आ गए और एक-दूसरे पर लाठी और ईट बरसाने लगे।
इसी बीच गांडेय थाना को मामले की सूचना मिली । सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और माहौल को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।