Saturday, December 20, 2025
Saturday, December 20, 2025
HomeBlogगिरिडीह : ताइक्वांडो में गिरिडीह के खिलाड़ियो ने फिर जीते दो स्वर्ण...

गिरिडीह : ताइक्वांडो में गिरिडीह के खिलाड़ियो ने फिर जीते दो स्वर्ण पदक

ताइक्वांडो
गिरिडीह : हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज में हुए इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह की अंजलि और निशा कुमारी स्वर्ण पदक जितने में कामयाब रही ।
गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि 3 नवम्बर 2022 को हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज में विनोबा भावे यूनिवर्सिटी का इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ जिसमे विनोबा भावे विश्वविद्यालय से संबंध रखने वाले झारखंड के सभी कॉलेजों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।
वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह से भी चार सदस्यीय टीम जिसमे 3 खिलाड़ी अंजलि,निशा कुमारी और कार्तिक सेन और 1 कोच रोहित राय के साथ गए थे।
इस प्रतियोगिता में अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए गिरिडीह कॉलेज की ओर से खेलते हुए अंजलि ने स्वर्ण पदक और राजधनवार कॉलेज की ओर से खेलते हुए निशा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही ।
अब ये दोनों खिलाड़ी दिसम्बर महीना में पंजाब के पंजाब यूनिवर्सिटी में होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो गेम में भाग लेने जायेगी।
महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इन खिलाड़ियों की उपलब्धि से गिरिडीह के सभी ताईक्वांडो खिलाड़ियों में काफी खुशी का माहौल है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष अबतक जितने भी ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई चाहे वो राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हो ,विद्यालय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता हो या कॉलेज स्तर की इन सभी मे गिरिडीह के ताइक्वांडो खिलाड़ीयो ने अपना परचम लहराया और कई पदक अपने नाम भी कर चुके है। 
इनमे से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भी अपना स्थान पक्का कर चुके है।
उन्होंने विश्वास जताया कि अब ये सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी गिरिडीह जिला के साथ साथ पूरे झारखंड का नाम रोशन करेगे।
इन सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के आकाश स्वर्णकार ,शशिकांत विष्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय,पंकज कुमार ,राजुकमार बर्मा ,मनोहर वर्मा, बिरजू बर्मा एवं गिरीडीह जिला ताइक्वांडो संघ के सभी सदस्यों और खिलाड़ियो ने सभी विजेता खिलाड़ियो को जीत की बधाई दी और इनके उज्वल भविष्य की कामना की ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS