गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र में स्तिथ अटका तालाब में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दरअसल कुछ लोगों ने तालाब में शव देखा तो अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग तालाब के पास जुट गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मृतक के शरीर पर नील रंग का शर्ट और फुलपैंट है। वहीं उसके फूल पैंट से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। जिससे उसकी पहचान गोरहर के शिवाटोला निवासी शिवलाल मांझी के रुप में की गई है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर दी है।