गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत चंदौरी पंचायत भवन में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाया गया जिसमें सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना को लेकर चंदौरी पंचायत के सभी गांव के ग्रामीण पहुंचे और कतारबद्ध होकर ऑनलाइन पंजीकरण कराया।
मौके पर चंदौरी पंचायत के मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर हमेशा साथ रहेंगे। पंचायत की सभी लोगों की पानी, इंदरा आवास, राशन कार्ड आदि से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए लड़ाई साथ में लड़ेंगे।
कहा कि कुछ पेंशन व ऑनलाइन काम ऑन द स्पॉट किया गया बाकी 30 दिनों के अंदर किया जाएगा।
इधर तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि ग्रामीण की समस्यों को लेकर ऑन द स्पॉट काम किया जा रहा है और कुछ छूटे आवेदन को महीने भर तक पूरा करने का समय दिया गया है जिससे ग्रामीणों में खुशी देखा गया।