गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत सोनबाद गांव में मंगलवार की सुबह दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। घटना में एक ट्रक ड्राइवर की मौत मौके पर हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक बेंगाबाद की ओर से गिरिडीह आ रहा था तो दूसरा गिरिडीह से बेंगाबाद की ओर। इसी दौरान सोनबाद में आपस में टक्कर हो गई। एक ट्रक के कोयला तो दूसरे में माइका लोड था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आवाज सुनकर आस पास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों ट्रकों के ड्राइवर और उप चालक को अंदर से निकाला गया। घटना में एक ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया है।