गिरिडीह : जिले के जमुआ प्रखंड के लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज के स्मार्ट क्लास में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन हेतु प्राचार्य कमलनयन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भुवनेश्वर राम कार्यक्रम में भाग लिया तथा नोडल पदाधिकारी प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी,प्रो राम कृष्ण मंडल, प्रो दिलीप कुमार सिंह, प्रो जय प्रकाश मिष्टकार, प्रो विनोद कुमार राय, प्रो अजय कुमार, प्रो प्रदीप पांडेय, डॉ अहसान आलम, प्रो दिनेश पांडेय, प्रो किशुन राणा, प्रो शकील अख़्तर, प्रो सतीश कुमार, प्रो रुपा परासर, प्रो नागेंद्र पासवान, डॉ राजीव कुमार आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।