गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के मंझिलाडीह पंचायत अंतर्गत भलुवा गांव में गुरुवार की सुबह एक बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई है। मौत के बाद मृत कर्मी का शव घंटो ट्रांसफार्मर में लटका रहा।
मृतक की पहचान सुशील कुमार के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार सुशील कुमार ट्रांसफार्मर में तार जोड़ने के लिए चढ़ा हुआ था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोग जुटे लेकिन कोई कुछ नहीं कर नहीं सका। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सब स्टेशन के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने कोवाड़ कोडरमा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। लोगों का कहना है कि सुशील ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए चढ़ा था। लेकिन बिरनी के भरकटा पावर हाउस से लाइन बंद नहीं किया गया था, जिसके कारण ये घटना हुई।
इधर बिरनी के उप प्रमुख ने पावर हाउस में कार्यरत ऑपरेटर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज करने की मांग की है। इन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की।