Friday, December 19, 2025
Friday, December 19, 2025
HomeGiridihगिरिडीह: प्रेस क्लब के सदस्यों ने डीसी एसपी को सौंपा ज्ञापन, निजी...

गिरिडीह: प्रेस क्लब के सदस्यों ने डीसी एसपी को सौंपा ज्ञापन, निजी चैनल के पत्रकार पर हुए झूठे मुकदमे का जताया विरोध

पत्रकार ज्ञापन

गिरिडीह: एक निजी चैनल के पत्रकार के खिलाफ पचम्बा थाना में हुए झूठे मुकदमे के विरोध में तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को गिरिडीह प्रेस क्लब के सदस्यों ने समाहरणालय पहुंच कर डीसी और एसपी को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा समेत अन्य पत्रकारों ने आवेदन के माध्यम से झूठा मुकदमा दर्ज करने के मामले की निष्पक्षता से जांच और साजिशकर्ता अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि न्यूज 18 के पत्रकार एजाज अहमद पर झूठा मुकदमा दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज किया गया। आवेदन के माध्यम से कहा गया कि सामान्य तौर पर भी कोई प्राथमिकी दर्ज करने के पूर्व पुलिस मामले की जांच करती है लेकिन एजाज के मामले में पुलिस ने बिना जांच किए और बिना किसी तथ्य व सच्चाई के  झूठी प्राथमिकी दर्ज कर दी। इस दौरान पूरे मामले को लेकर पत्रकारों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने उपायुक्त और एसपी से आवेदन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए एजाज के मामले की निष्पक्ष जांच हो।साथ ही भविष्य में किसी भी पत्रकार के विरुद्ध बिना जांच किए प्राथमिकी दर्ज ना हो ।एफ आई आर दर्ज कराने में शामिल उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच उपरांत अविलंब कार्रवाई की जाए जो लोग गलत तरीके से पीडीएस लाइसेंस निर्गत करने में शामिल रहे है। इस दौरान आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी दिया गया। इस बाबत उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि पत्रकारों की मांगों पर गंभीरतापूर्वक जांच किया जाएगा। गौरतलब है कि डड़ीयाडीह की रहने वाली रौनक परवीन ने पचंबा थाना में एक आवेदन देकर पत्रकार एजाज अहमद के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है।आवेदन सौंपने वालों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष के आलावा सेक्रेटरी अरविंद कुमार पत्रकार प्रवीण राय, आलोक रंजन, सूरज सिन्हा, शाहिद रजा, अमरनाथ, सुरेश सिंह, श्रीकांत,अभिषेक सहाय, मनोज कुमार,विकास सिंह, सुरेंद्र यादव,नयन पटेल, विजय चौरसिया,परमानंद बर्णवाल,संदीप बर्णवाल समेत कई पत्रकार मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS