गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक गद्दी मुहल्ला निवासी लखन साव का 38 वर्षीय पुत्र चंदन साव है। जो हार्डवेयर समानों का थोक कारोबार करता था।
जानकारी के अनुसार उसका उसकी पत्नी के साथ अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि विवाद से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
हालांकि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि चंदन ने आत्महत्या की है या मामला कुछ और ही है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।