गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि भाजपा की दोहरी नीति झारखंड में नहीं चलेगी। जनाक्रोश रैली के माध्यम से भाजपा द्वारा अवैध उत्खनन को लेकर हेमंत सरकार को बदनाम किया जा रहा है। कहा कि जनता भली भांति जानती है कि बीजेपी के रघुवार दास की सरकार में ढिबरा को बंद कर दिया गया था। इसके बाद जब हेमंत सरकार बनी तो ढिबरा को जैसे तैसे चालू कर कराया गया। लेकिन भाजपा विधायक ही विधानसभा में जाकर ढीबरा को अवैध बताकर बंद करवाते हैं और आज ढिबरा को चालू करवाने को लेकर दोहरी नीति अपनाते हैं।
कहा कि बालू को लेकर जो चर्चा हो रही है कि उसे अवैध दामों में बेचा जा रहा है। उस पर जल्द ही सरकार नकेल कसने का काम करेगी और अवैध को वैध करके लीज के माध्यम से बालू का काम किया जाएगा।