Friday, December 19, 2025
Friday, December 19, 2025
HomeGiridihगिरिडीह: महिला ने गांव के ही दबंग पर लगाया मारपीट, गाली गलौज...

गिरिडीह: महिला ने गांव के ही दबंग पर लगाया मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Dabang

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपए गांव निवासी स्वर्गीय मेघलाल महतो की पत्नी बिजली देवी ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन दिया और गांव के ही दबंग व्यक्ति पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

आवेदन के माध्यम से भुक्तभोगी महिला ने बताया कि इनके पति की मृत्यु हो चुकी है। ये अपने पुत्र के साथ रहती है। पुत्र का एक्सीडेंट हो जाने से उसका इलाज रांची में चल रहा है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी का फायदा उठाकर रविवार को गांव के ही दिलीप वर्मा ने इनके प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया और लाठी से वार कर घायल कर दिया। महिला ने गाली गलौज करते हुए गला दबाने का भी आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि हो हल्ला करने पर गांव वाले पहुंचे और फिर महिला की जान बची। 
भुक्तभोगी महिला बिजली देवी ने बताया कि दिलीप वर्मा पिछले 2 सालों से इन्हें प्रताड़ित कर रहा है। गांव का दबंग होने के कारण कोई उसे कुछ नहीं कहता। महिला ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

Join now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS