गिरिडीह : ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत 06.11.2022 को जिले के लगभग सभी प्रखण्डों के निम्नलिखित पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और लोगों की समस्याओं से जुड़े आवेदन लिए जाएंगे और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
इन पंचायतों में होगा आयोजन
गिरिडीह प्रखण्ड:- लेदा पंचायत
बेंगाबाद प्रखण्ड:- गेनरो पंचायत
गांडेय प्रखण्ड:- ताराताड़ पंचायत
डुमरी प्रखण्ड:- मदगोपाली पंचायत
बिरनी प्रखंड:- बाराडीह पंचायत
धनवार प्रखंड:- जरीसिंगा पंचायत
जमुआ प्रखंड:- बलगो पंचायत
देवरी प्रखंड:- जमडीहा पंचायत
शिविर में होगा ये
• आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
• धोती,साड़ी, लुंगी बांटे जाएंगे।
• कंबल का वितरण किए जाएंगे।
• मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत आवेदन लिए जाएंगे।
• मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान किया जाएगा।
• बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।
•किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करना, बैंकों में लंबित आवेदनों का निष्पादन कराना तथा केसीसी कार्ड का वितरण किया जाएगा।
• झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नये ग्रीन राशन कार्ड स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना तथा जांचोपरांत राशन कार्ड लाभुक को उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।
• सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करना तथा जांचोपरांत स्वीकृति प्रदान कर लाभान्वित को इसकी सूचना तथा लाभ उपलब्ध कराना।
• मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन लिए जाएंगे।
• सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने हेतु बचे लाभुकों से आवेदन प्राप्त करना तथा जांचोपरांत आवेदन स्वीकृत करते हुए अग्रतर कारवाई की जाएगी।
• 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
• वित्तीय वर्ष 2022-23 तक अद्यतन भू-लगान रसीद निर्गत करना तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा किया जाएगा।
• अंसगठित मजदूरों को ई-श्रम तथा प्रवासी मजदूरों/परिवारों को श्रमाधान पोर्टल पर निबंधित करवाया जाएगा।
• पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करना।
• धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों को निबंधन करवाना।
• हंड़िया के व्यापार में संलग्न महिलाओं को जेएसएलपीएस के माध्यम से वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
• सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण-पत्रों के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा।
• राज्य सरकार के अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं इसकी स्वीकृति हेतु आवेदन प्राप्त करना।
• शिविर में सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्ति तथा स्वीकृति हेतु शिविर में योजनावार अलग-अलग स्टॉल लगाया जाएगा।