रोते बिलखते परिजन |
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फिटकोरिया गांव में रविवार की शाम एक युवक का शव उसके बंद कमरे में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है।
मृतक जाकिर अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र नौशाद अंसारी बताया जा रहा है। जो बेंगाबाद के धावाटांड मॉडल विधालय से इंटर की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने कहा कि दोपहर में सभी लोग घर के बगल खेत में काम कर रहे थे। नौशाद ने ही घर से खेत में परिजन को खाना पहुंचाया था। खाना पहुंचकर वह खेत से वापस घर लौट गया। खेत से काम कर शाम चार बजे के करीब जब उसका भाई घर पहुंचा तो घर का एक कमरा बंद दिखा। कमरा खोला तो देखा कि नौशाद प्लास्टिक की रस्सी के सहारे छत की कुंडी से झूल रहा है। हल्ला करने के बाद परिजन और गांव के लोग दौड़कर घर पहुंचे। लेकिन तब तक नौशाद की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। इधर छात्र की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।