गिरिडीह : जिले के तिसरी और गांवा के बीच पालमो भुराई में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक युवती गम्भीर रूप से घायल है। घटना रविवार देर रात की है। दोनों आपस में भाई बहन बताए जा रहे हैं। घटना स्थल से मिले युवक के आधार कार्ड से उसकी पहचान गांव के परसोनी के रहने वाले बिरेंद्र कुमार के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार परसोनी के रहने वाले बिरेंद्र कुमार अपनी बहन बहन सरस्वती कुमारी के साथ तिसरी प्रखंड के बुटबरिया गांव में अपने दूसरी बहन के घर गया था। देर रात तिसरी से दोनों मोटरसाइकिल से अपने घर परसोनी लौट रहे थे। इसी दौरान पालमो भुराई में इनकी ग्लैमर बाइक (JH 11 AJ 1047) सड़क किनारे स्तिथ एक गुमटीनुमा घर में टकरा गई।
घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं युवती बुरी तरह जख्मी हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना के काफी देर बाद एंबुलेंस भी पहुंची। हालांकि एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही पुलिस ने घायल युवती को जीप से तिसरी अस्पताल पहुंचा दिया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवती को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया। इधर एंबुलेंस से युवक को तिसरी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।