Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: सदर अस्पताल परिसर में उपायुक्त ने NCVBDC अंतर्गत मोटरसाइकिल का किया...

गिरिडीह: सदर अस्पताल परिसर में उपायुक्त ने NCVBDC अंतर्गत मोटरसाइकिल का किया वितरण

Giridih dc

 

Join now

गिरिडीह: सदर अस्पताल परिसर में जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा गुरुवार को NCVBDC अंतर्गत मोटरसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने NCVBDC अंतर्गत भी.बी.डी कार्यक्रम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण हेतु मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर (MTS) व हैल्थ स्टॉफ को GFATM मद से मोटरसाइकिल उपलब्ध कराया।

कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर एवं हेल्थ स्टाफ को फील्ड विजिट एवं सर्वे हेतु नये मोटरसाइकिल की आवश्यकता है। जिसे देखते हुए इनके बीच मोटरसाइकिल का वितरण किया गया।वहीं एमटीएस में एक महिला स्टाफ को भी स्कूटी उपलब्ध कराई गई है। दो पहिया वाहन मुहैया कराने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी।
बताया गया कि बीते दिनों हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक में हेल्थ स्टाफ एवं मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर को मोटरसाइकिल देने की चर्चा की गई थी, जिसके आलोक में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी स्टाफ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अच्छे ढंग से फील्ड विजिट एवं सर्वे का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने मानव संसाधनों की कमी के बारे में बताया कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास यही है कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्यों को संपादित किया जाए ताकि कहीं भी मानव संसाधन की कमी दिखाई ना पड़े तथा आमजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मिशन मोड में कार्य करेगा। कार्यक्रम में सिविल सर्जन, डीपीएम, एनएचएम व अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS