गिरिडीह : न्यू बरगंडा स्तिथ सर जेसी बोस बालिका +2 उच्च विद्यालय के प्रार्थना सभागार में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, वरीय शिक्षिका पपिया सरकार, संध्या सोनथलिया, गीता सिन्हा, अख्तर अंसारी द्वारा दीप जलाकर और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में संविधान निर्माण हेतु संविधान निर्माताओं के बहुमूल्य योगदान की विशेष रूप से शिक्षकों ने चर्चा की ।
इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने बाबा साहेब के आदर्शों और खुद को कायदे कानून में बांध कर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता के बारे में चर्चा की ।
विशेष बाल संसद की 26 छात्राओं ने सभी को संविधान की प्रस्तावना का सस्वर पाठ कराया और बाबा साहेब को नमन किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा सविधान के आदर्शों एवं मुल्यों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्ना कुशवाहा और संचालन अख्तर अंसारी ने किया। वहीं मौके पर शिक्षक पूलेज मरांडी, अमृता कुमारी, कुसुम कुमारी, अमरेश कुमार मनोज ,नरेश सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद था।