गिरिडीह: शहर के आईसीआर रोड स्थित झगरी पंडित मोहल्ला के लोगों ने एक मनचले की धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।हालांकि मुफस्सिल थाना में दोनों परिवार वालों ने मामला को आपसी बात चीत कर सलटा दिया। थाने में युवक ने माफी भी मांगीं।
बताया गया कि झगरी पंडित मोहल्ला निवासी सातवीं क्लास की छात्रा का पचंबा निवासी युवक दो तीन दिनों से बाइक से पीछा कर रहा था। आरोप है कि युवक ने एक दिन छेड़खानी करने का भी प्रयास किया। जिसके कारण छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया।
इसी बीच सोमवार को उक्त युवक को मोहल्ले वासियों ने पकड़कर उसकी धुनाई की और फिर उसे मुफस्सिल थाना पुलिस को सौंप दिया। बाद में पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच सुलह समझौता कर मामले को सलटा दिया।



