गिरिडीह : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत बुधवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रपत्र 6 नए मतदाता जिनकी उम्र 17 से 19 वर्ष के आयु एवं 18 प्लस के लिए है। जिनका नाम एक से अधिक, स्थांतरण मृत है वैसे मतदाता को प्रपत्र 7 भरकर हटाया जा सकता है। वैसे मतदाता जिनका नाम,पिता,पति ,पता,जन्म तिथि,फोटो सहित अन्य त्रुटि है प्रपत्र 8 भरकर सुधारा जा सकता है। वैसे मतदाता जिनका सूची में नाम दर्ज है आधार सीडिंग प्रपत्र 6बी भरकर कर सकते है। सभी मतदान केंद्रों पर बी एल ओ व पर्यवेक्षक कार्यरत है।
गिरिडीह : +2 उच्च विद्यालय चरघरा में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मास्टर ट्रेनर सह निर्वाचन कार्यालय कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीन कुमार ने विद्यार्थियों को प्रायोगिक विधि से सरलता,सुग्राहय प्रशिक्षण दिया। सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 150 विद्यार्थियों का फॉर्म 6 ऑनलाइन, ऑफलाइन भरा गया। प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद वर्मा,पर्यवेक्षक अर्जुन कुमार, बीएलओ डुमरचंद महतो, डूमर महतो सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद थे।