गिरिडीह: आदर्श महाविद्यालय राजधनवार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से इन दिनों गोद लिए गांव चंदनिया में स्वयंसेवकों द्वारा सर्वे किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रताप द्वारा किया जा रहा है। स्वयंसेवको द्वारा इस गांव के एक एक घरों तक पहुंचकर उनके आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों को नोट किया जा रहा है। साथ ही उस गांव के बच्चों को शिक्षा से और गहरा नाता जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस बाबत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रताप ने बताया कि गोद लिए गांव में सर्वे अभियान चलाकर वहां के लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे इस गांव में हेल्थ कैंप और बैंक द्वारा कैंप लगवाया जाएगा।
इस अभियान में स्वयंसेवक नितेश साव, अमन कुमार, प्रीति यादव, आनंद रजक, जितेंद्र कुमार यादव, पंकज कुमार पांडे, विशाल कुमार, कविता कुमारी, ममता कुमारी, श्रुति रानी, प्रत्यूष कुमार, संजीत पासवान, मनोहर उपाध्याय, रोबिन कुमार, पल्लवी कुमारी, अभिषेक कुमार, अंजली कुमारी, अनूप कुमार, प्रीति कुमारी, सूरज कुमार, अर्पणा कुमारी, सिद्धार्थ कुमार, रिंपी कुमारी समेत कई लोग लगे हुए हैं।