गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित उसरी वाटरफॉल में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान झरियागादी के रहने वाले 32 वर्षीय विद्यानंद पांडेय के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार झरियागादी निवासी विद्यानंद पांडेय सोमवार की शाम करीब 4 बजे उसरी वाटफॉल में नहाने गया था। आशंका जताई जा रही है कि नहाने के दौरान ही उसका फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।मंगलवार की सुबह वाटरफॉल की सुरक्षा में लगे उसरी युवा विकास समिति के सदस्य जब वाटरफॉल पहुंचे तो उन्हें शव दिखाई दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।