Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
HomeGiridihगिरिडीह: कार्मेल स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे, रंगारंग कई कार्यक्रम हुए...

गिरिडीह: कार्मेल स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे, रंगारंग कई कार्यक्रम हुए आयोजित

Carmel

गिरिडीह: बोडो स्थित कार्मेल स्कूल सीनियर सेक्शन में शुक्रवार को धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिशु चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार और उनकी धर्म पत्नी डॉक्टर एनी कोमर मौजूद हुए। 

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु मसीह के जन्म के रूप में नाटक की प्रस्तुति कर किया गया।बाद में स्वागत गीत केरल भाषा में ओर डांस प्रस्तुत किया गया। इस दौरान एक से बढ़कर एक नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर एनी कोमर ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म के बारे में और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं शिक्षक आलोक पांडेय ने ईशु मसीह के बारे में विस्तार से बताते हुए क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्रिसमस को सभी के साथ मिलकर कैसे सेलिब्रेट करें इसको लेकर भी जानकारियां दी। इस दौरान पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन आठवीं क्लास की छात्रा हेरा तोकिर एवं श्रेया भारती द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर थेरेसिल्डा ने वोट और थैंक्स के रूप में कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की। मौके पर स्कूल के मैनेजर सिस्टर कृष्टि, सिस्टर आशा, सिस्टर सीरिन, सिस्टर दिव्या, निर्मल झा, दिवाकर मिश्रा, हिमांशु कुमार,चंदन सिन्हा,अभय भारती,पीके सिंह,रूप नारायण, सुशांतो राय, जगदीप कौशिक, एलेक्स जॉन, मिस निनी, मिस जिबना, उर्मी दत्ता, मिस सीमा, मिस रोहिणी, मिस नवामीता, सर वर्गिस, प्रेम आनंद,आनंद कुमार, शुभांग मुखर्जी अभिषेक कुमार समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे।

Join now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS