Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : कुएं में बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी,...

गिरिडीह : कुएं में बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका

Dead body of child

गिरिडीह : जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के कंदाजोर स्थित कुएं में एक बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त जमुआ थाना क्षेत्र के कंदाजोर निवासी मोती राय के 7 वर्षीय पुत्र पियूष कुमार के रूप में की गई। मृत बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जमुआ थाना में आवेदन दिया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 6 बजे मोती राय का 7 वर्षीय पुत्र पियूष कुमार लापता हो गया था। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो कंदाजोर तालाब के पास स्थित कुएं के समीप उसका चप्पल दिखा जिसके बाद कुएं से उसका शव बरामद किया गया।

इधर घटना की सूचना पाकर जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। स्थानीय प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

मृतक के परिजनों ने बताया कि का मोती राय का अपने चचेरे भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर कुछ समय पहले पंचायत भी बैठी थी लेकिन उसमें भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था। मोती राय के परिजनों का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग लगातार इन्हें और इनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मोती राय ने जमुआ थाना में आवेदन देते हुए चतुर्भुज राय, जयनारायण राय, बालेश्वर राय, कारू राय, जनार्दन राय के खिलाफ साजिश के तहत इनके बच्चे की हत्या किए जाने आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

Join now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS