गिरिडीह : पर्यटन, कला सांस्कृतिक, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड रांची द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का समापन हो गया। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण प्रतियोगिता 2022-23 के फाइनल मैच में बेंगाबाद प्रखंड की टीम गांडेय प्रखंड के टीम को एक गोल दागते हुए विजेता घोषित हुई।
मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आई.ए.एस उत्कर्ष कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। ये दोनों ही टीम जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता जो धनबाद में आयोजित है, उसमें भाग लेंगी। दिन के आरंभ में क्वाटरफाइनल में गिरीडीह ने देवरी को 1-0 से हराया, गांडेय ने सरिया को 3-0 से हराया। फर्स्ट सेमीफाइनल में बेंगाबाद की टीम डुमरी से 2-0 के बढत से जीती सेकेंड सेमीफाइनल में गांडेय ने ट्राइब्रेकर में गिरीडीह प्रखंड को 5-3 से हराया।
जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति हुई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रतिनियुक्त शरीरिक शिक्षक, कोच, कार्यालय कर्मी सभी का सहयोग रहा।