गिरिडीह- जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज में सोमवार को IQAC संचालन समिति की एक बैठक स्मार्ट क्लास में की गई. बैठक की अध्यक्षता लंगटा बाबा कॉलेज के प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह ने की। जिसमें राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के बारे में बातें बताई गई।
इन्होंने बताया कि समय-समय पर कॉलेज को उत्क्रमित किया जाना आवश्यक है जिसके लिए कॉलेज में छात्र-छात्राओं का कक्षा संचालन, उपस्थिति तथा लाइब्रेरी से किताब का उपयोग करना अतिआवश्यक है। प्राचार्य ने NAAC पर भी विशेष चर्चा की और सभी कॉलेज कर्मी को नैक के बारे में जानकारी दी।
IQAC समन्वयक प्रो शकील अख़्तर ने भी नैक के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ‘अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस’ मनाया गया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भुवनेश्वर राम ने नैक के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम भी संचालित किया।
कार्यक्रम में प्रो बरुण कुमार सिंह, प्रो राम कृष्ण मंडल, प्रो बिनोद कुमार राय, प्रो सुनील कुमार बर्णवाल, प्रो अजय कुमार, प्रो अनिल कुमार देव, प्रो रुपा पराशर, डॉ नंद गोपाल राय, प्रो जयप्रकाश मिष्टकार, प्रो विनोद कुमार राय, प्रो दिनेश पांडेय, प्रो किशुन राणा, प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी, प्रो ललन कुमार शर्मा, प्रो प्रदीप पांडेय, प्रो नागेंद्र पासवान, डॉ अहसान आलम, प्रो अनिल साह, कम्प्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार, जयप्रकाश सिंह, झलमल यादव आदि तथा एनएसएस के स्वयंसेवक संतोष पासवान आदि उपस्थित थे।