गिरिडीह : विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने किया, वही संचालन अजीत कुमार ने किया।
मौके पर अजीत कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले धरना दी जा रही है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल रीजनल के अध्यक्ष इसरफिल अंसारी उर्फ बबुनी, सीसीएल रीजनल के सचिव वरुण सिंह, असंगठित इंटक के प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उर्फ कूटू सिंह, इंटक के वरीय नेता देवता नंद दुबे, सीसीएल कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष मोहम्मद जानी, कथारा के नेता गणेश गोप, एवं मोहम्मद शकील अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मौके पर इसराफिल अंसारी ने बताया कि अगर जल्द से जल्द गिरिडीह ओपन कास्ट से प्राइवेट गार्ड के नाम पर कोयला चोरी करवा रहे। कोयला चोरों को नहीं हटाया गया तो राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की पूरी टीम ओपन कास्ट कोलियरी का संवैधानिक रूप से लोकआउट करेगी।
रीजनल सचिव वरुण सिंह ने कहा कि गिरिडीह सीसीएल मेरे क्षेत्रवासियों को मूलभूत चीजों से उनको वंचित रखा जा रहा है जैसे कि पानी, बिजली यह अशोभनीय है। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सीएमडी से मिलेगा एवं गिरिडीह के मुद्दों पर बात रखेगा।
असंगठित इंटक के प्रदेश अध्यक्ष उदयप्रताप सिंह ने कहा कि गिरिडीह कोलियरी में जिस प्रकार प्रबंधन के द्वारा श्रमिकों के साथ उनकी वेतन अथवा पीएफ ग्रेच्युटी को लेकर विसंगतियां की जा रही है जो बर्दाश्त करने से भी बाहर है। अगर परियोजना पदाधिकारी 45 दिनों के अंदर यह सब खामियां दूर नहीं करते हैं तो संगठन आंदोलन करने पर बात होगा।
मौके पर इंटक वरीय नेता देवता नंद दुबे ने कहा कि जिस प्रकार श्रमिकों को पदोन्नति आवास आवंटन एवं आवास मरमत्ति में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वह निंदनीय है।
मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के परियोजना अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि 45 दिनों के अंदर अगर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की मांगे नहीं मानी जाती है तो राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ संविधान के दायरे में रहकर आंदोलन करने पर बाध्य होगी।
मौके पर उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव, मनोज दास इत्यादि ने अपनी बातें को रखा। अंत में धरना स्तर पर कार्मिक प्रबंधक राजवर्धन कुमार, एवं कबरीबाड़ के खान प्रबंधक आरपी यादव को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारीगण ने ज्ञापन सौंपा एवं 45 दिनों का अल्टीमेटम दिया कि अगर 45 दिनों में संगठन की बात नहीं मानी जाती है तो संगठन आंदोलन करने पर बाध्य होगा।
मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के मिथिलेश कुमार यादव, राहुल कुमार विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा, अनवर हुसैन, सितंबर मंडल, युवा इंटक के जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान, मनोज दास, मुकेश दास, सुरेश राय, बसंत चौधरी, पिंकू अंसारी, दामोदर दूरी, महेंद्र चौधरी, फिरोज अंसारी, विक्रम रब्बानी, हकीम अंसारी, कुंदन यादव सैकड़ों लोगों ने धरना में भाग लिया एवं धरना को सफल बनाया।
ये है मांग : –
1. कुशलगढ़ कुल क्षेत्र में अवस्थित सभी घरों तक निर्बाध रूप से बिजली अध्यक्ष पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
2. कंपनी के आवासीय कॉलोनियों में टाउन सप्लाई द्वारा बिजली बचत एवं ओवरलोड के नाम पर लूट सेटिंग के माध्यम से काटी जा रही बिजली को पूर्वता घंटा किया जाए।
3. सी सी एल डी ए वी से बरवाडीह सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए एवं तिनकोनिया मोड़ से ओपन लास्ट तक सड़क का निर्माण करवाया जाए ।
4.सीसीएल dav द्वारा संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में समुचित बस का व्यवस्था किया जाए।
5. डीएवी स्कूल में छात्र छात्राओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल में समुचित मात्रा में शौचालय का निर्माण कराया जाए एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाए।
6. फेशियल क्षेत्र के अंतर्गत परने वाले पंचायत अकडोनी, चिल्गा, पत्रोडीह, परतडीह, करहरबाड़ी, महेशलुंढी, योगितांड, कोगरी पंचायत में सीएसआर के मत से बेरोजगार युवक-युवतियों हेतु सिलाई कढ़ाई सेंटर, मोटर ड्राइविंग स्कूल सेंटर, एवं वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोला जाए ।
7. ओपन कास्ट खदान में खान प्रबंधक की नियुक्ति की जाए।
8. ओपन कास्ट खदान में कोयला चोरी रोकने के नाम पर निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात जो कोयला चोर रात के अंधेरे में उत्खनन क्षेत्र में घुसते हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए ।
9. खदानों में संचालित सर्वे ऑफ मशीनों को तत्काल प्रभाव से हटाकर नई मशीनें उपलब्ध कराई जाए एवं उन मशीनों में लगातार हो रही खराबी के रखरखाव के नाम पर की जा रही लूट को अविलंब रोका जाए।
10. परियोजना के दोनों खदानों में पीने के लिए स्वच्छ पानी हेतु फिल्टर मशीन एवं महिला पुरुष कामगारों के लिए अलग अलग शौचालय का निर्माण करवाया जाए।
11. खदानों में कार्य श्रमिकों को प्रत्येक पाली में खदान आने जाने हेतु चार चक्के वाहन की व्यवस्था की जाए।
12. दोनों खदानों में नियमानुसार खदान किया एक उचित स्थान पर लाइट की उचित व्यवस्था की जाए जिससे कि काम के दौरान भय का माहौल हटाया जा सके एवं कोयला चोरी डीजल चोरी लोहा चोरी पर अंकुश लग सके।
13. गिरिडीह परियोजना एकमात्र अस्पताल को सुचारू रूप से चलाया जाए जिसमें समुचित जांच की व्यवस्था , दवाई घर की व्यवस्था महिलाओं की जांच हेतु एक महिला रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, एवं आंख एवं दांतहेतु डॉक्टर की व्यवस्था की जाए।
14. कोलियरी से सेड़वा निर्मित हो चुके श्रमिकों की ग्रेच्युटी पीएफ एवं पेंशन का भुगतान सेवाकाल समाप्ति के साथ-साथ करने की व्यवस्था की जाए भुगतान के नाम पर संचालित भ्रष्टाचार को अविलंब में समाप्त किया जाए।
15. मार्च 2022 से sap के माध्यम से टीडीएस के रूप में काटे जा रहे इनकम टैक्स की राशि को पूर्व की भांति प्रत्येक महीने समान रूप से काटे जाएं एवं मजदूरों के समर्थ एवं सहमति पर विचार किया जाए जिससे की अंतिम के महीने में पड़ने वाले अतिरिक्त भार से श्रमिकों को वंचित रखा जा सके।