गिरिडीह : सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को झारखंड राज्य चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर एएनएम कर्मियों द्वारा बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार सिंह, महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन, मुख्य संरक्षक रूपलाल महतो मौजूद थे। सबसे पहले जिला अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में जिला स्तरीय समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निदान हेतु सुझाव दिए।
बैठक के दौरान कहा गया कि कर्मचारी पद धारकों का स्थानांतरण जिले के बाहर किया गया है जो गलत है। बैठक के माध्यम से संघ द्वारा इसका विरोध किया गया। इस दौरान एसीपी एमएसीपी का लंबित मामला समेत चिकित्सा कर्मियों एएनएम का वेतन भुगतान शीघ्र करने समेत विभिन्न मांगों पर चर्चा करते हुए रणनीति तैयार किया गया। फैसला लिया गया कि जल्द ही मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो संघ के द्वारा 16 तारीख से धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को रखा जाएगा जिसमे भारी संख्या में कर्मी भाग लेंगे।
मौके पर जिला मंत्री राजीव रंजन कुमार, सहदेव महतो, संतोष कुमार, पूनम कुमारी, निशा कुमारी, सुनीता कुमारी, उषा कुमारी, रेखा कुमारी, पुष्पा बरनवाल, बेली कुमारी समेत एएनएम अस्पताल के कर्मचारी गण मौजूद थे ।