गिरिडीह : जिले के तिसरी प्रखंड स्तिथ गोल्डेन पब्लिक फ्यूचर स्कूल के पास दो लोग आपस में उलझ पड़े। इस दौरान एक पक्ष ने स्कूल वैन का शीशा तोड़ दिया जिसमें दो बच्चों को चोट आई।
बताया जाता है कि मन्नु बरनवाल के घर से लोग सगाई समारोह में जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच गोल्डन पब्लिक स्कूल से तिसरी निवासी टुनटुन लाल अपने मैक्सिमो गाड़ी से स्कूल के बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। तभी मन्नू बरनवाल के भतीजा और टुनटुन लाल में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इस दौरान मन्नू बरनवाल के भतीजे ने स्कूल वैन के आगे वाले शीशे पर प्रहार किया जिससे शीशा टूट गया और दो बच्चे चोटिल हो गए। इनमें शंभू शंकर साव के बेटे पियूष कुमार को दाएं आंख में चोट लगी वहीं दयानंद साव के बेटे अभिषेक कुमार को भी हल्की चोट लगी।
दोनों बच्चो के पिता घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को तिसरी हॉस्पिटल लाया। डॉक्टर महेश्वरम ने बच्चों का इलाज किया।