गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों की मौत मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अरजरी और नरकरी के बीच गझंडी के पास हुई। एक बड़े मालवाहक ट्रक ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के लुकैया गांव निवासी जागेश्वर महतो और बगोदर के तिरला निवासी सुरेश महतो एक ही बाइक पर सवार होकर गोमिया की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गझंडी के पास मालवाहक ट्रक और इनकी बाइक में सीधी टक्कर हो गई। घटना में एक शख्स की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ पुलिस पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को भी जब्त कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन विष्णुगढ़ सीएचसी पहुंचे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
वहीं बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह भी इस घटना की जानकारी के बाद विष्णुगढ़ पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया।