Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBlogगिरिडीह: जेसी बोस स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

गिरिडीह: जेसी बोस स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Science pradarshani

गिरिडीह: बरगंडा स्तिथ सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में किया गया। इसमें प्रखंड में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी शामिल हुए।

कार्यक्रम का आरंभ जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यक्रम विनय कुमार, नोडल पदाधिकारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह कार्यक्रम प्रभारी रोहित कमल के साथ-साथ इस कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नॉमिनेट किए गए निर्णायकों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार ने अपने संबोधन में उन छात्र-छात्राओं को जो अपने वैज्ञानिक सोच के साथ बेहतरीन मॉडल के साथ प्रखंड से चुनकर जिला पर आए थे। उन्हें अपनी ओर से प्रखंड पर चयनित होने के लिए बधाई देते हुए जिला पर अपना उम्दा प्रदर्शन देने के लिए और जिले पर चयनित प्रतिभागी राज्य में अपना प्रदर्शन बेहतर कर सके इसको लेकर लोगों को संबोधित किया । एपीओ अभिनव और राज ने भी संबोधित किया 

निर्णायकों की तरफ से जूनियर कैटेगरी में प्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेंगाबाद की सानिया आफरीन हुईं। द्वितीय मध्य विद्यालय हरलाडीह पीरटांड़ के विकास कुमार मंडल और तृतीय पीरटांड़ से ही मध्य विद्यालय चिरकी से आमीन हेंब्रम हुईं।

वहीं सीनियर श्रेणी में उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रतापपुर के मोहम्मद एहतेशाम अंसारी प्रथम, उच्च विद्यालय मकतपुर के विकास कुमार द्वितीय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुग्गासार से दिल चंद वर्मा को जूरी की टीम ने तृतीय स्थान दिया ।

उल्लेखनीय है कि 6 से 8 के लिए विषय वस्तु पर्यावरण अनुकूल सामग्री और स्वास्थ्य और स्वच्छता जबकि सीनियर विंग के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति और परिवहन और नवाचार के थीम पर ही प्रोजेक्ट तैयार किया जाना था ।

अंतिम रूप से चयनित प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, नोडल पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद सिंह, अभिनव कुमार सिन्हा और कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित कमल ने मोमेंटो के साथ उन्हें सम्मानित किया और नोडल पदाधिकारी ने बच्चों को आश्वस्त किया कि किसी मॉडल को बनाने में कितना खर्च है मायने नहीं रखता उसकी विषय वस्तु क्या है महत्वपूर्ण यह है । जिसका जीता जागता उदाहरण अभी बचा बा हाई स्कूल से एक सस्ता मॉडल  का आज नेशनल लेवल के लिए पार्टिसिपेट कर रहा है।

निर्णायओं की भूमिका में गजेंद्र प्रसाद रफीक अहमद, महेंद्र प्रसाद दांगी, सीमा मौर्या, रविकांत चौधरी, हेमंत कोल्ह, जूही कुमारी, विकास भंडारी, विभूति भूषण, गीता कुमारी सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि प्रोग्राम सहायक के रूप में उप्पल एशियन हैरेंज, मिथुन राज, सुधीर कुमार सहित कई साथी मौजूद थे  इस कार्यक्रम का कोआर्डिनेशन और संचालन शिक्षक मुन्ना कुशवाहा और शमा परवीन कर रहे थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS