गिरिडीह : प्राइवेट कोचिंग सेंटर एप्टा गिरीडीह की एक बैठक बेंगाबाद के कर्णपुरा स्तिथ एक होटल में की गई।
बैठक की अध्यक्षता एप्टा के संरक्षक राजेश सिन्हा एवं संचालन संगठन के ज्वाइंट सेक्रेटरी आलोक मिश्रा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से कई अहम फैसले लिए गए।
इस दौरान एप्टा संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए 2023 वर्ष के लिए संगठन के कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव को मुख्य संयोजक मनोनीत कर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई। दीपक श्रीवास्तव को संगठन की ओर से अधिकृत किया गया कि वह अपने अनुसार कुछ सदस्यों के सहयोग से संगठन को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे। एप्टा संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए संगठन के सचिव सूरज नयन कोष की व्यवस्था करेंगे। कोष के लिए आज की बैठक में शामिल सदस्यगण प्रतिमाह सहयोग राशि संगठन के सचिव के पास जमा करेंगे। सचिव द्वारा संगठन के संयोजक को प्रतिमाह पांच सौ रुपए की राशि संगठन के कार्यों के लिए रखी गई है, इसे बढ़ाया भी जायेगा। एप्टा की मासिक बैठक प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होगा। अगली बैठक संगठन के उपाध्यक्ष चंचल मिश्रा के कोचिंग सेंटर पनचूवल बरवाडीह में होगा।
बैठक में तय किया गया कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को संगठन से जोड़ने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। सामाजिक कार्यों को करने में एप्टा का रोल भी बहुत तेजी से दिखेगा। जिले के तमाम प्राइवेट कोचिंग वाले स्कूल वाले या प्राइवेट टीचर को संगठन में जोड़ा जाएगा।
बैठक में अशोक गुप्ता,प्रीति भाष्कर,सचिव सूरज नयन,चंचल मिश्रा, पिंकू कुमार,विकास तिवारी,पवन कुमार,नवल किशोर,निशांत भाष्कर,आलोक मिश्रा,राजेश सिन्हा आदि मौजूद थे।