गिरिडीह : जिले के तिसरी प्रखंड अन्तर्गत भण्डारी पंचायत के योगियापहरी गांव में मंगलवार को साप्ताहिक हटिया बाजार का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में तिसरी दक्षणी भाग के जिला परिषद राम कुमार राउत उपस्तिथ थे। मुख्य अतिथि के साथ प्रमुख राजकुमार, उप प्रमुख बैजू मरांडी, भण्डारी पंचायत मुखिया पिंकेश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय यादव एवम संचालन विनोद पांडेय द्वारा किया गया।
बता दें कि योगियापहरी में साप्ताहिक पहला हटिया बाजार लगने से इस क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। खास कर सबसे ज्यादा किसान वर्ग के लोगों में खुशी देखा जा रहा है। हटिया लगने से अब किसानों को खेती कर बीज खरीदने व अनाज बेचने में ज्यादा परेशानी नही होगा। जिस किसान को किराया लगाकर योगियापहरी से आठ किलोमीटर दूर तिसरी सब्जियां बेचने जाना पड़ता था वहीं अब अपने क्षेत्र के हटिया में बेचकर रोजगार करेंगे। इस तरह कार्य को लेकर सभी ग्रामीणों ने मुखिया पिंकेश सिंह व अथितियों को आभार जताया।
मौके पर सचिव अशोक यादव, पूर्व मुखिया हरिहर शर्मा, कोषाध्यक्ष राम नारायण मोदी, बिनोद यादव, दुखन सिंह, सन्तोष सिंह, माला सिंहा, सुभाष अग्रवाल, परमेश्वर तुरी सहित कई लोग मौजूद थे।