Sunday, April 13, 2025
Sunday, April 13, 2025
HomeGiridihगिरिडीह : 28 जनवरी को गिरिडीह आएंगे योग गुरु स्वामी रामदेव, इन...

गिरिडीह : 28 जनवरी को गिरिडीह आएंगे योग गुरु स्वामी रामदेव, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

गिरिडीह : योग गुरु स्वामी रामदेव 28 जनवरी को गिरिडीह के मधुबन आने वाले हैं। इस बात की जानकारी भारत स्वाभिमान न्यास के झारखंड के प्रांत प्रभारी रामजीवन पांडे ने दी।

रामजीवन पांडेय ने कहा कि स्वामी रामदेव महाराज सम्मेद शिखर पारसनाथ की पुण्य धरा पर 496 दिनों से निर्जल उपवास कर रहे महासाधक साधना महोदधि अभयमासोंपवासी आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के अविस्मरणीय महापारणा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कहा कि गिरिडीह वासियों के लिए ये हर्ष का विषय है कि संपूर्ण विश्व को योग से आलोकित करने वाले योग ऋषि स्वामी रामदेव मधुबन फुटबॉल ग्राउंड में 29 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 5:00 बजे से निःशुल्क योग शिविर लेंगे। जिसमें वे आम जनमानस को योग ,प्राणायाम,ध्यान, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा का ज्ञान देकर निरोगी होने और स्वस्थ रहने का मंत्र सीखलायेंगे।

भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने कहा कि गिरिडीह वासियों के लिए योग ऋषि स्वामी रामदेव जी का प्रत्यक्ष दर्शन करने और उनके साथ बैठकर योग सीखने का अद्भुत अवसर है।

युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता ने गिरिडीह वासियों से अपील किया कि सपरिवार अपने बंधु बांधव के साथ 29 जनवरी को मधुबन पहुँचे और स्वामी रामदेव के साक्षात दर्शन के अविस्मरणीय पल के साक्षी बने।

मौके पर मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति प्रेमलता अग्रवाल, आनंद चौरसिया, उत्कर्ष गुप्ता, सपना राय,आंनद बर्मा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS