गिरिडीह : उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह के प्रांगण में शुक्रवार को बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से मोहिनी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा स्वास्थ्य एवम नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने दी। विद्यालय के वरीय शिक्षक सह स्वास्थ्य एवम् आरोग्य संदेशवाहक संजीव कुमार ने कहा समय-समय पर बच्चों के नाजुक अंग आंख की जांच होनी चाहिए।
डा. दीपक कुमार ने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हैं। विद्यालय के लगभग 100 बच्चों के नेत्र जांच में जिन बच्चों के नेत्र चिकित्सा की आवश्कता है उनका ट्रस्ट के द्वारा मुफ्त इलाज की जाएगी।
ट्रस्ट के सदस्य राहुल कुमार और सुलोचना कुमारी ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने के लिए उपहार स्वरूप शिक्षण सामग्री दी।
ट्रस्ट के वरीय सदस्य डा. सुभाष प्रसाद और संजीता प्रसाद आज के शिविर में शामिल नहीं रहें लेकिन विद्यालय परिवार को सूचित किया कि आगे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर ट्रस्ट मुफ्त इलाज करती रहेगी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय शिक्षक संजीव कुमार , शिक्षक मनोज कुमार , राहिल मेरी हांसदा , प्रमिला कुमारी , सुनीता कुमारी , रामलखन साहु , कृष्णदेव साहु , सुनील कुमार दास ( आई. सी. टी.) , संयोजिका कविता कुमारी के साथ विद्यालय के सभी बच्चों ने आयोजन में भाग लिया।