गिरिडीह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को भव्य बनाने के उद्देश्य से रविवार को गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति महिला मोर्चा भाजपा नेत्री शालिनी वैश्कियार मुख्य रूप से सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आम लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनी. इस अवसर पर भाजपा नेत्री शालिनी ने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देश के दूर दराज क्षेत्र में रहने वाले किसान, युवा, महिला, मजदूर सहित देश के लोगों से संवाद करना शुरू किया. मन की बात कार्यक्रम आज लोगों को समाज और देश के लिए कुछ बेहतर करने का प्रेरणा श्रोत बन गया है.
भाजपा नेत्री शालिनी वैश्कियार ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहे लोगों को देश के सामने लाने का काम किया है. स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की बात हो या कोरोना काल में करोड़ों लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की बात हो, हर घर तिरंगा अभियान हो, लोकल पर वोकल हो या आत्मनिर्भर भारत अभियान हो प्रधानमंत्री ने मन की बात से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. दास ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वैक्सीन में हमने विश्व रिकार्ड बनाया उसी तरह आज प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें संस्करण का देश और दुनिया में एक साथ सुनने का विश्व रिकार्ड बनेगा ऐसा मेरा विश्वास है.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, डा.पुष्प सिन्हा,नवीन सिन्हा,प्रकाश सेठ,उत्कर्ष पांडेय,मुकेश पाण्डेय,
राजकुमार राज,बिपिन तिवारी,संजय सिंह,संजीत सिंह पप्पू,संगीता,सोना प्रकाश,रूबी आदि सैकड़ों के संख्या में लोग उपस्थित थे।