गिरिडीह : बरगंडा स्तिथ सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने भगवान बिरसा की तस्वीर के सामने जन्मोत्सव पर दीया जलाकर और पुष्प अर्पित कर भगवान को नमन किया। उसके बाद विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्राओं ने भी भगवान बिरसा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की।
बताया गया कि धरती को स्वर्ग बनाने के लिए माटी की सेवा के लिए और मातृ भूमि को अंग्रेजों और जमींदारों के अत्याचार से मुक्त करने के लिए भगवान बिरसा ने जो मुहिम छेड़ी थी, आज उसका प्रतिफल है एक सुंदर स्वस्थ झारखंड की कल्पना साकार हुई है ।
जयंती समारोह पर मुख्य रूप से विद्यालय की वरीय शिक्षिका श्रीमती पपिया सरकार पुलेज मरांडी समीर सोरेन राकेश कुमार इंद्रदेव साव मिथलेश कुमार वर्मा बम शंकर मंडल नरेश मुर्मू अमरेश कुमार सहित विद्यालय की कई छात्राएं उपस्थित थे।