गिरिडीह : बरगंडा स्तिथ सर जे सी बस बालिका उच्च विद्यालय में झारखंड ऑफिसर, टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक जिला अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक का संचालन जिला सचिव केदार प्रसाद यादव ने किया। बैठक में सबसे पहले नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं महिला सचिव द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संगठन मजबूती से काम करेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय स्वास्थ्य विभाग फॉरेस्ट विभाग जनसेवक विभाग में जो भी समस्याएं हैं उसको लेकर संबंधित पदाधिकारी से वार्ता की जाएगी।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रांतीय महिला सचिव शमा परवीन, जिला संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रियंका माथुर, सचिन, पपिया सरकार, उपाध्यक्ष कल्पना सिंह, रूपा कुमारी, नमिता कुमारी, माला, लता मुर्मू, राजेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार यादव, विकास कुमार सिंह, मिथुन राज, महेंद्र प्रसाद डांगी, जुगल किशोर पंडित, बम शंकर प्रसाद सिंह, आनंद शंकर, संजय कुमार महतो समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे।