गिरिडीह : जिले के नए उप विकास आयुक्त के रूप में दीपक कुमार दुबे ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया।मौके पर उप विकास आयुक्त, श्री दीपक कुमार दुबे ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों से परिचय प्राप्त किया।
परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाया जा सके। इसके लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। जिले का बहुमुखी विकास करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी ताकि लोगों तक सुविधाएं पहुंच सके। साथ ही जिले में जारी विकास की सभी योजनाओं को गति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने सभी से कहा कि जिले के विकास कार्यों में सहयोग की अपेक्षा उन्हें मिलेगी।