गिरिडीह : श्रीराम की नगरी अयोध्या से पहुंचे अक्षत का गिरिडीह में वितरण शुरू हो चुका है। राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरे जिले को भक्तिमय करने और न्योता देने के उद्देश्य से हर वार्ड में अक्षत का वितरण किया जा रहा है।
मंगलवार को बीजेपी नेत्री शालिनी वैसखियार ने विश्व हिंदू परिषद् और बीजेपी के लोगों के साथ शहरी क्षेत्र के अर्गाघाट, मकतपुर रोड,राजपूत मोहल्ला में भगवान श्रीराम मंदिर में विधि-विधान से पूजित होने के बाद अयोध्या से आए अक्षत का लोगों के बीच वितरित किया।
मौके पर शालिनी ने बताया कि बताया कि श्री राम के काज को लेकर वे उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वो दिन भी याद है जब इसी तरह हर गली मोहल्ले में घूम-घूम कर हमने मंदिर निर्माण के लिए लोगों का योगदान एकत्रित किया था और अब सौभाग्य की बात है कि उसी तरह हर घर में अक्षत और निमंत्रण पहुंचाने की मुहिम में लगे हैं। आज भी घर-घर पहुंच कर लोगों को अक्षत भेंट किया गया और 22 जनवरी को दीपावली की तरह उत्सव मनाने की अपील की।
इस दौरान रंजीत सिंह, उत्कर्ष पांडेय,रविन्द्र स्वर्णकार, आशीष रजक, ओम प्रकाश,अशोक केशरी,आदित्य केशरी,सोनू यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।