Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeBengabadBengabad News : भाजपा माले के जिला सम्मेलन के लिए बेंगाबाद से...

Bengabad News : भाजपा माले के जिला सम्मेलन के लिए बेंगाबाद से चुने गए 10 प्रतिनिधि

Bengabad: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित भाजपा वाले के कार्यालय में माले के 13वें जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों और पर्यवेक्षकों का चुनाव किया गया। जिला पर्यवेक्षक एवं जमुआ विधानसभा क्षेत्र के माले नेता अशोक पासवान की मौजूदगी में सर्वसम्मति से 10 प्रतिनिधियों तथा 2 पर्यवेक्षकों का चुनाव किया गया।

पूरे जिले में चल रही तैयारी: अशोक पासवान

इस बाबत अशोक पासवान ने कहा कि 17-18 फरवरी को भाकपा माले का दो दिवसीय जिला सम्मेलन जमुआ के मिर्जागंज में आहूत है। इसकी तैयारी पूरे जिले में चल रही है। आज इसी क्रम में बेंगाबाद प्रखंड के प्रतिनिधियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। उन्होंने चुने गए प्रतिनिधियों को बधाई दी और सम्मेलन की तैयारियों में जोरदार तरीके से लग जाने की अपील की।

कोडरमा सीट फतह करने का संकल्प: राजेश यादव

बैठक में मौजूद माले नेता राजेश यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कोडरमा सीट फतह करने का भी संकल्प लेकर इस सम्मेलन की तैयारी पूरे जिले में की जा रही है। आज प्रतिनिधियों का चुनाव पूरे जिले में संपन्न हो चुका है। कल जिला स्तरीय मीटिंग में सम्मेलन को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवनंदन यादव, राजेंद्र मंडल , रामलाल मंडल, फोदार सिंह, रामलाल मुर्मू, शंभू तुरी, अजय यादव, नुनु बाबू सिंह, महेंद्र साव, महेश वर्मा, बड़का हेंब्रम, पांडु टुड्डू, भीखन अंसारी, नुनुलाल वर्मा, बाबूलाल दास, किशोर दास, राजकिशोर चौधरी, लक्ष्मण रजक, भुदाली पंडित, प्रेम वर्मा, फरीद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS