CPI (ML) Protest In Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले के कोलडीहा 7 नंबर में भाकपा माले का पुतला दहन कार्यक्रम हुआ. पुतला दहन से पहले संगठन को बढ़ाने लिए लिए माले नेता एकराम की अगुवाई में एक बैठक की गई. इस दौरान कई युवाओं ने पार्टी का झंडा थामा.
किसानों के समर्थन में उतरे माले नेता: इस दौरान माले नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया. माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर किसानों किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को आक्रमणकारी समझ रही है, जो सरासर गलत है.
पीएम मोदी का फूंका पुतला: इस दौरान माले नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं पीएम मोदी का पुतला फूंका गया. मौके पर नेताओं ने कहा कि पिछले बार किसानों के द्वारा ऐतिहासिक आंदोलन किया गया था. जिसके कारण तीन कृषि कानून वापसी की बात हुई थी. आंदोलन में लगभग 700 किसान शहीद हो गए थे.
“केंद्र सरकार हरेक वर्ग के लोगों को धोखा दे रही है. 2024 में जनता को मोदी के विपक्ष में वोट देना चाहिए. केंद्र सरकार ने किसानों को कहा था कि एमएसपी लागू होगा किंतु दो साल बीतने के बाद भी आज तक किसानों के पक्ष में कोई कानून नहीं बना तब जाकर किसान ने फिर से दिल्ली कूच करने की बात कही.“- राजेश सिन्हा, माले नेता
16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल: उन्होंने कहा कि जैसे ही किसान दिल्ली की ओर बढ़ने लगे, मोदी सरकार लोकतंत्र को तार-तार करने के वास्ते हिटलर शाही दिखाते हुए शंभू बॉर्डर पर किसानों पर लाठी चार्ज कर दी. किसानों के दमन के खिलाफ पूरे देश में पीएम मोदी के खिलाफ आक्रोश है. 16 फरवरी को देश भर में किसान एकजुट हो रहे है,उसी क्रम में पूरे भारत में हड़ताल कार्यकर्म है.
कार्यक्रम में मौजूद लोग: मौके पर मुख्य रूप से पिंटू दास, मो. सिकंदर, राजू दास, सानू बबलू, पिंटू, मिन्हाज, नईम, विकास कुमार, राजू, सलमान, रियाज, उमेश, मुस्ताक, मनोज दास, सिराज फिरोज गोल्डन, जानिसार आदि दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.