Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihGiridih News: माले के प्रतिनिधि ने जिला परिवहन पदाधिकारी के नाम सौंपा...

Giridih News: माले के प्रतिनिधि ने जिला परिवहन पदाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन, विभाग में घूस लेने की शिकायत की

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में माले के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला परिवहन पदाधिकारी के नाम कार्यालय अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा. दरअसल परिवहन विभाग और मोटर निरीक्षक कार्यालय में लगातार सरकारी रेट से ज्यादा लेने की बात सामने आ रही थी, उसी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

माले को मिल रही थी घूस लेने की शिकायत: इसी को लेकर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि भाकपा माले के पास लगातार घूस लेने की शिकायत आ रही थी. उन्होंने कहा कि ‘सरकारी विभाग के ऊपर के अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे हैं, लेकिन अनुबंध पर आए ऑपरेटर खुले तौर पर घुस मांगते हैं.’

‘ऑपरेटर का स्थानांतरण नहीं करने से हो रहा ऐसा’: राजेश सिंह ने बताया कि ऑपरेटर के लगातार एक ही जगह ऑफिस में जमे होने के कारण ऐसा होता है. डीटीओ ऑफिस का भी हाल कुछ ऐसा ही है. आम लोगों से अवैध लूट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल लोग: इसको लेकर टीम में माले नेता उज्जवल साव, नौसाद आलम, संजय यादव, मकसूद, एहतेशाम, सोनू, आफताब, अरबाज, ताजुद्दीन आदि मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS