Friday, December 19, 2025
Friday, December 19, 2025
HomeGiridihGiridih News: कोवाड़ में भाकपा माले ने मनाया संकल्प दिवस, संगठन विस्तार...

Giridih News: कोवाड़ में भाकपा माले ने मनाया संकल्प दिवस, संगठन विस्तार और कोडरमा में जीत का किया आह्वान

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में भाकपा माले ने संकल्प दिवस मनाया. भाकपा माले नेता रमेश वर्मा की 12वीं बरसी को लेकर सदर प्रखंड के कोवाड़ में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी नेता मनोज कुमार यादव और संजय चौधरी ने की, जबकि संचालन पंकज वर्मा और कार्तिक वर्मा ने किया.

कॉमरेड रमेश वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि: कार्यक्रम में भाकपा माले के प्रमुख कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. यहां उपस्थित लोगों ने रमेश वर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पार्टी नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि ‘कॉमरेड रमेश वर्मा इस इलाके में जन-जन के नेता थे, और गरीब गुरबों तथा वंचित लोगों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ा करते थे. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की चुनौती है.

इस समय देश की मोदी सरकार जनता के हक-अधिकार छीनने पर तुली है. मोदी सरकार ने देश को कमर तोड़ महंगाई और बेरोजगारी की सौगात दी है. इस इलाके के लोग रोजगार के लिए बाहर पलायन करने को मजबूर हैं.“- राजेश यादव, माले नेता

लोकसभा चुनाव को लेकर अपील: इस दौरान राजेश यादव ने लोगों से संगठन मजबूत कर आने वाले चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए जोरदार तरीके से कार्य करने का आह्वान किया. मौके पर यह संकल्प लिया गया कि, सभी बूथों में पार्टी कमिटी का गठन कर मेहनतकशों को गोलबंद किया जाएगा.

कार्यक्रम में शामिल लोग: आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेहताब अली मिर्जा, रामलाल मुर्मू, संजय चौधरी, मनोज यादव, सलामत अंसारी, ठाकुर मंडल, रामलाल मंडल, फोदार सिंह, मनोज यादव, पंकज वर्मा, कार्तिक वर्मा, बालेश्वर यादव, शफीक अंसारी, झारखंडी मंडल, गणपत दास, सोफी मियां, राजू पासवान, संतोष गोप, संजय कुमार, राजू पासवान, सदानंद स्वर्णकार, राजेश माझी, बादल मरांडी, रोहित यादव, सोबराती अंसारी, बिस्पत महतो, नितेश यादव, बंधु कोल, कविता देवी सहित अन्य मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS